उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए शिक्षामित्रों के हितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि यदि प्रदेश के शिक्षक मित्र वास्तव में शिक्षामित्रों के सच्चे हितैषी हैं और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर Tet में छूट की मांग कर रहे हैं, तो उसी पुनर्विचार याचिका में 25 जुलाई 2017 के आदेश को भी शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: एआरपी की अभद्रता पर भड़के शिक्षामित्र, प्रशिक्षण बहिष्कार की चेतावनी
कौशल कुमार सिंह ने साफ कहा कि शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी करना उचित नहीं है। ऐसे में जो भी शिक्षक संगठनों या नेताओं द्वारा Tet में छूट की मांग की जा रही है, उन्हें 25 जुलाई 2017 के आदेश पर भी पुनर्विचार की मांग रखनी चाहिए, ताकि शिक्षामित्रों को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र ने अपनी कमाई से स्कूल में लगवाए AC, कूलर और पंखे, देखें वीडियो
यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में शिक्षामित्रों का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में है और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका को लेकर चर्चा तेज हो रही है।