आसमान में रात के समय कौन उड़ा रहा ड्रोन? पुलिस ने किया क्लियर, ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव


कैंपियरगंज के राप्ती नदी तटवर्ती क्षेत्रों में शुक्रवार की रात आठ बजे के बाद दर्जनों ड्रोन उड़ते देख ग्रामीण भयभीत हो गए। रिगौली, मिरिहिरिया, चकदहा, भुजौली, मुसाबर और खजूरगांवा सहित आसपास के कई गांवों के लोग छतों पर चढ़कर कैमरों से निगरानी करने लगे।

रिगौली के प्रमोद कुमार, जितेंद्र चौरसिया और अजय कुमार ने बताया कि गांव में पहले से ही चोरी की अफवाहें फैली हुई हैं। ऐसे में हर गांव में दो-तीन ड्रोन उड़ते देख लोग डर गए। मुंबई से शेषमन चौधरी ने बताया कि उनके गांव चकदहा में चार ड्रोन उड़ रहे हैं और लोग दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितनी सस्ती होंगी नेक्सन, पंच, अल्ट्रोज जैसी कार? यहां देंखे एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट

स्थानीय पुलिस ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं है। जांच में यह पता चला कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय के निदेशक के निर्देश पर नदियों का सर्वे करने के लिए ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और बताया कि ड्रोन उड़ाने के दौरान प्रदेश की ड्रोन नीति का पालन किया जा रहा है। हालांकि, रात में ड्रोन उड़ाने के कारणों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।

इस घटना से आसपास के गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर पहरा देना शुरू कर दिया था, लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post