गुरिल्लाओं ने सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने का लिया निर्णय

श्रीनगर : एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की काली कमली धर्मशाला में आयोजित बैठक में सरकार से नौकरी, पेंशन और आश्रितों को लाभ दिए जाने की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रमेश दत्त लखेड़ा ने कहा कि शासन स्तर पर कई दौर की बैठकें और आश्वासन मिलने के बावजूद सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार लंबे समय से गुरिल्लाओं को केवल आश्वासन देकर गुमराह कर रही हैं। बैठक में संगठन को सक्रिय करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी को पुनः दायित्व सौंपा गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से वार्ता करेगा, ताकि अग्रिम रणनीति पर चर्चा की जा सके।

बैठक में दिनेश प्रसाद गैरोला, अनिल प्रसाद भट्ट, सुनील पुण्डोरा, सुनीत चौधरी, शेर सिंह, महावीर सिंह रावत, गुलाब सिंह बिष्ट और ललित बगोली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post