अभा आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मासिक बैठक मालवीय आवास पर आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण करने में परेशान हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा न तो रिचार्ज का पैसा दिया जा रहा है और न ही नए मोबाइल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जब तक नए मोबाइल और रिचार्ज का पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। इस संबंध में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा गया।
बैठक में प्रवेश कुमारी चौहान, कुमकुम जौहरी, शशि रानी सक्सेना, निशा सक्सेना, खजाना देवी, अनवरी बेगम, पूनम शर्मा, नूतन सक्सेना, सीमा रानी, नीलम कुमारी चौहान, श्यामा देवी, रामायणश्री, सुनीता, शशि देवी, धन देवी, वेदवती, विभा शर्मा, अर्चना कुमारी, ममता देवी, राजेश्वरी मिश्रा, जावित्री, प्रेमवती देवी और मेंराज बेगम मौजूद रहे।