ग्राम रोजगार सेवक क्रॉप सर्वे से राहत की मांग, जान-माल के खतरे का हवाला

बल्दीराय: ग्राम रोजगार सेवक संघ की बल्दीराय इकाई ने सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए क्रॉप सर्वे के कार्य से अपनी छूट की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ड्यूटी पर होने के बावजूद फील्ड में काम करना कई गंभीर समस्याओं से भरा है।

संघ के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने बताया कि खेतों में भरा पानी, बड़ी झाड़ियां, झटका मशीन और कटीली तार जैसी परिस्थितियों के कारण जान-माल का खतरा बना रहता है। रोजगार सेवक अरविंद सिंह बबलू ने कहा कि इन परिस्थितियों में कर्मचारी अपने मूल कार्य, मनरेगा योजनाओं पर ध्यान नहीं दे पाते, जिससे योजनाओं की प्रगति प्रभावित होती है।

संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि क्रॉप सर्वे का भुगतान समय पर नहीं किया जाता। पिछले दो वर्षों से भुगतान लंबित होने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि ग्राम रोजगार सेवकों को क्रॉप सर्वे की ड्यूटी से मुक्त कर उनके विभागीय कार्यों पर ही लगाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश, शोभित राम, अरविंद सिंह, अशोक पांडेय, राम सुभावन, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, ललित यादव, हरि राम, संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post