सिकंदरपुर क्षेत्र के गांव करमुल्लापुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र शिवपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मुकेश प्राथमिक विद्यालय घुसुआपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे और वर्ष 2006 में चयनित हुए थे।
शनिवार को वे अलीगढ़ में पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्होंने बस से नोएडा के लिए टिकट ली। नोएडा पहुंचने पर थाना चिपियाना क्षेत्र में लाल कुआं से करीब 100 मीटर दूर एक चाय की दुकान के बाहर उनका शव चादर से ढका हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी में आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद हुए। इसी आधार पर पहचान की पुष्टि की गई और कन्नौज पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को स्वजन नोएडा पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घर लाया गया। हालांकि रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: नौकरी के 30 साल बाद टीईटी की अनिवार्यता, अवसाद में शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान
परिजनों के अनुसार मुकेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मंझले भाई रजनीश कुमार रोजगार सेवक हैं, जबकि छोटे भाई खेती करते हैं। उनकी पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश की ससुराल मैनपुरी जिले के थाना कुसमरा के गांव ऊभार में है।
मुकेश कुमार के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा 14 वर्षीय वैभव भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है, जबकि 10 वर्षीय लक्ष्य कक्षा छह में पढ़ता है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 9000 प्राथमिक शिक्षकों का समायोजन रद्द, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रमोशन की राह खुली
यह घटना पूरे परिवार और गांव के लिए गहरे आघात का कारण बनी हुई है।
