भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 2 सितंबर को अवकाश


जनपद में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच ने आदेश दिया है कि जिले के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) स्कूलों में 2 सितंबर, 2025 को अवकाश रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशति कुमार सिंह ने कहा कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लिया गया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और स्कूल प्रबंधकों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी बहराइच, मुख्य विकास अधिकारी और मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (देवीपाटन मण्डल, गोण्डा) को भी इस आदेश की सूचना दे दी गई है।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और स्कूलों के अवकाश संबंधी आदेश का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post