UP Weather 11 August 2025: आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम, जानें धूप-उमस या बरसेंगे बादल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदल रहा है। बीते दिनों की लगातार झमाझम बारिश के बाद अब बारिश का ग्राफ गिरा है और तेज धूप से उमस और गर्मी बढ़ गई है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही, जिससे लोग पसीने से बेहाल रहे। सोमवार को भी भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, जबकि दिन में तेज धूप और गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। रविवार और सोमवार को बारिश में कमी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। हालांकि, बुधवार और गुरुवार को बारिश के आसार हैं।

13 और 14 अगस्त को प्रदेशभर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 15 अगस्त को भी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि 16 अगस्त को केवल पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। पश्चिमी यूपी में इस दिन बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों का भव्य सम्मान, मिली एक-एक लाख की सहयोग राशि

बारिश के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को बलिया में सबसे अधिक 73.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अलीगढ़ में 10.4 मिमी, मुजफ्फरनगर में 2.2 मिमी, बरेली में 4.5 मिमी, झांसी में 5.4 मिमी, बस्ती में 5.3 मिमी, चुर्क में 3.4 मिमी, कानपुर नगर में 0.2 मिमी और आगरा ताज में 0.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। तापमान की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम 34.1℃ और न्यूनतम 26.4℃ रहा। वाराणसी बीएचयू में 35.4℃, प्रयागराज में 34.4℃, अलीगढ़ में 29.8℃, मुजफ्फरनगर में 33℃, मेरठ में 34.6℃ और हमीरपुर में 34.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post