सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों का भव्य सम्मान, मिली एक-एक लाख की सहयोग राशि



कूरेभार (सुलतानपुर) — ब्लॉक सभागार कूरेभार में 7 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त शिक्षामित्र माला सिंह और कुसुम के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवनीत सिंह (ब्लॉक प्रमुख कूरेभार), विशिष्ट अतिथि श्री श्रीकांत तिवारी (खण्ड विकास अधिकारी कूरेभार) और श्री उदयराज मौर्य (खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार) की गरिमामय उपस्थिति रही।

दोनों सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सभी शिक्षक संगठनों द्वारा एक-एक लाख रुपये की सहयोग राशि, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और श्रीरामचरितमानस भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथि और वक्ता

समारोह को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ ARP डॉ. बृजेश तिवारी, अटेवा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जूनियर अध्यक्ष रमेश मिश्रा, मंत्री ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजुलता राय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, जिला संगठन मंत्री रामभारत वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरुण वर्मा, कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, संगठन मंत्री हरिश्चन्द्र, शिक्षक संघ की मीडिया प्रभारी स्मृति शुक्ला, अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, TSCT के ब्लॉक संयोजक सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर देवी प्रसाद यादव और कपेन्द्र पाण्डेय ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

राजेन्द्र प्रसाद दूबे, वीरप्रताप सिंह, शिवलाल, अशोक कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह, कौशलेंद्र सिंह, विक्रांत, आशीष मिश्रा, विनोद कुमार वर्मा, राहुल मिश्रा, रविशंकर यादव, अरुण कुमार मिश्रा, रविशंकर मिश्रा, देवी प्रसाद यादव, जगलाल यादव, रमेश चंद्रा, भगौती प्रसाद यादव, समरजीत वर्मा, शरद ओझा, ललई प्रसाद भारती, सुमन गुप्ता, भारती वर्मा, शोभावती वर्मा, कंचन यादव, अल्का मिश्रा, कंचन जायसवाल, रेखा यादव, रामतेज, तालिब भाई, मोनू सिंह, सुनील, राहुल, विजय, सुधीर, अरुण कुमार यादव, अखिलेश मिश्रा, रमाशंकर यादव, वीरेन्द्र, अर्धेन्दु सिंह, दिनेश यादव, मो. कैफ, दिनेश पाण्डेय, संगीता वर्मा, मंजू पाण्डेय, अंजली सिंह, शीला वर्मा, संगीता मौर्या, मिथिलेश वर्मा, शकुंतला वर्मा, नाजिया कौशर, बीना सिंह, मीनाक्षी तिवारी, अंजू सिंह, अर्चना गुप्ता, कलावती, रेखा यादव, लल्लन यादव, हरिवंश वर्मा, वीरेन्द्र पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, राजेश शर्मा, जगन्नाथ, राजबहादुर मिश्रा, देवनाथ, छोटेलाल, अच्छेलाल, सभाजीत, राममिलन, मेवालाल, गिरीश वर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, अफसाना बानो, अंजू वर्मा, असमतंजुम, मंजू पाण्डेय, विभा सिंह, अमिता पाण्डेय, किरन पाण्डेय, पूनम वर्मा, मेराज अहमद, रामू पाण्डेय, लालजी यादव, नवप्रीत आदि सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे।

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षामित्र संघ कूरेभार के प्रमुख पदाधिकारी अवधेश तिवारी ने किया। उनके कुशल संयोजन और समन्वय से यह आयोजन भव्य और सफल रहा। समापन पर सभी अतिथियों और उपस्थित साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post