बाराबंकी में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिरने से पांच शिक्षकों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे परिवहन निगम से अनुबंधित बस (संख्या UP41 AT7033) बाराबंकी बस स्टॉप से हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में हरख के पास राजाबाजार में सड़क किनारे खड़े एक गूलर के पेड़ पर तेज बारिश के चलते अचानक बस के अगले हिस्से पर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से बस के आगे बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पेड़ को काटकर हटाया और यात्रियों को बाहर निकाला। शीशा तोड़कर पीछे से भी यात्रियों को सुरक्षित बाहर लाया गया।
मृतकों की पहचान
1. शिखा मल्होत्रा (53), पत्नी विनय कुमार, निवासी गुलहरिया मार्ग, बाराबंकी
2. मीना श्रीवास्तव, एडीओ हरख, निवासी सत्यप्रेमी नगर, निकट राजकमल, बाराबंकी
3. जूही सक्सेना, एडीओ हरख, निवासी अभय नगर, बाराबंकी
4. शैल कुमारी (36), पत्नी सुधीर कुमार, निवासी गुलहरिया मार्ग, बाराबंकी
5. अज्ञात
6. अज्ञात
Read Also: हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट 2025: इस अभियान से जुड़कर डिजिटल प्रमाणपत्र पाएं, वो भी अपनी फोटो के साथ!
बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी से संबंधित एक ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए पांच शिक्षक इस बस से जा रहे थे। दुर्भाग्य से वे सभी बस के आगे के हिस्से में बैठे थे और पेड़ गिरने की सीधी चपेट में आ गए।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और प्रशासन मृतकों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने में जुटा है।