नई दिल्ली: मोदी सरकार देशभर के करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। जुलाई 2025 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अक्टूबर तक खाते में आ सकता है बढ़ा हुआ DA
सूत्रों के मुताबिक, बढ़ा हुआ DA अक्टूबर 2025 तक कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर हो सकता है। यह भत्ता त्योहारी सीजन से पहले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इससे पहले मार्च 2025 में सरकार ने DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया था।
कैसे तय होता है DA?
महंगाई भत्ते की गणना श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो द्वारा जारी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) पर आधारित होती है। सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW औसत का विश्लेषण करती है और उसे 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले में डालती है। जुलाई 2025 के लिए CPI-IW औसतन 143.3 रहा, जिसके आधार पर DA को 58% तक बढ़ाया जा सकता है।
कितना बढ़ेगा फायदा?
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है, तो मौजूदा 55% DA के हिसाब से उसे 13,750 रुपये मिल रहे हैं। यदि DA 58% हो जाता है, तो यह बढ़कर 14,500 रुपये हो जाएगा। यानी कुल 750 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: SBI से ₹11 लाख लोन पर कितनी EMI देनी होगी? जानिए पूरा कैलकुलेशन
7वें वेतन आयोग की अंतिम DA वृद्धि
जुलाई 2025 की यह DA वृद्धि 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी मानी जा रही है, क्योंकि इसका कार्यकाल दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है। जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हैं। हालांकि, अभी तक सरकार ने इसके लिए कोई चेयरमैन या मेंबर नियुक्त नहीं किया है और न ही आधिकारिक टर्म्स ऑफ रेफरेंस जारी की गई हैं।
ये भी पढ़ें: कक्षा में बच्चों से हवा करवा रहीं थीं प्रधानाध्यापक, वीडियो वायरल
8वें वेतन आयोग से क्या हैं उम्मीदें?
कर्मचारी संगठनों ने 8वें वेतन आयोग को लेकर अपनी मांगें सरकार को सौंप दी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी में करीब 14% की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, यह वृद्धि पिछले वेतन आयोगों की तुलना में कम मानी जा रही है। 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी में औसतन 2.57 गुना की बढ़ोतरी हुई थी।
ये भी पढ़ें: स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो बनाना शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने दी सजा
निष्कर्ष
रक्षाबंधन से पहले DA में 3% की संभावित बढ़ोतरी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। साथ ही, 8वें वेतन आयोग को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में सैलरी और भत्तों में और सुधार देखने को मिल सकता है।