सक्षमता-2 उत्तीर्ण शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं TRE-3 के शिक्षकों को भी स्थानांतरण में अवसर प्रदान करने के संबंध में


Patna: बिहार विधान परिषद में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य आफाक अहमद ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर TRE-3 के अंतर्गत चयनित शिक्षकों, सक्षमता-2 उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भी स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग की है।

अपने पत्र (संख्या: 133/15.26) में आफाक अहमद ने लिखा कि वर्तमान में चल रही शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया एक सराहनीय कदम है, जिससे कई शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में उपरोक्त वर्गों के शिक्षकों को शामिल न किए जाने से उनमें भारी निराशा है।

आफाक अहमद ने स्पष्ट किया कि ये सभी शिक्षक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और उन्हें स्थानांतरण का अवसर नहीं देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया कि पारिवारिक, स्वास्थ्यगत एवं अन्य आवश्यक कारणों से इन शिक्षकों को भी स्थानांतरण का लाभ दिया जाए।

ये पढ़ें पूरी: बिहार में शिक्षकों-कर्मचारियों की बेटियों को मिलेगा मुफ्त आवासीय शिक्षा का लाभ

उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से शिक्षक समुदाय में सकारात्मक संदेश जाएगा और शिक्षा विभाग की छवि और भी सुदृढ़ होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post