लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की सूचना निर्धारित प्रारूप में दिनांक 25 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
यह निर्देश शासन के 23 मई 2025 के आदेश के क्रम में जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किये गए थे। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इन कार्मिकों को मानदेय दिये जाने हेतु धनराशि की भी जानकारी मांगी गई है।
डाउनलोड करें पत्र (PDF)
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें