उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज सुबह दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मंदिर में अत्यधिक भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल मंदिर परिसर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मौके पर बचाव कार्य जारी है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
(खबर अपडेट की जा रही है…)