जिले में कांवड़ यात्रा और नागपंचमी पर 28 व 29 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित


जनपद में आगामी कांवड़ यात्रा (28 जुलाई) और नागपंचमी (29 जुलाई) के अवसर पर भारी भीड़-भाड़ और यातायात प्रभावित होने की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने दो दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।

जारी आदेश के अनुसार, जनपद के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, इंटरमीडिएट कॉलेज (माध्यमिक शिक्षा), तथा आईसीएसई/सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए 28 व 29 जुलाई 2025 को अवकाश रहेगा। यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आदेश देखें

जिलाधिकारी अंबेडकरनगर ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों को भी प्रेषित की गई है।

जनहित में यह निर्णय अभिभावकों एवं स्कूल प्रशासन के लिए राहतकारी माना जा रहा है, जिससे कांवड़ यात्रा व नागपंचमी पर्व शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post