शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण/समायोजन: जानिए पूरी समय-सारिणी और प्रक्रिया

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के स्वेच्छा से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

  1. विद्यालयों की सूची प्रकाशित – 28 जुलाई 2025 को छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर आवश्यक/अधिशेष शिक्षकों वाले विद्यालयों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी।

  2. ऑनलाइन आवेदन – इच्छुक शिक्षक/शिक्षिकाएं 20 जुलाई से 01 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  3. ऑनलाइन सत्यापन – जिलास्तरीय सत्यापन 02 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

  4. स्थानांतरण सूची जारी – 04 अगस्त 2025 को NIC द्वारा विकसित सॉफ़्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण की सूची जारी की जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें।


PDF डाउनलोड करे

Post a Comment

Previous Post Next Post