श्रावण मास में हर शनिवार और सोमवार बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल


badaun: श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों की सुरक्षा और सुचारू मार्ग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष आदेश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार और सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से

यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा। रूट डायवर्जन की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के उपरांत यह निर्णय लिया गया है।

आदेश डाउनलोड करें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने आदेश देते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें: UP Samar Camp: समर कैंप में कार्यरत शिक्षामित्र/अनुदेशकों को सहमति पत्र जमा करने का निर्देश

इस निर्णय की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा महानिदेशक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, शिक्षा निदेशक (बेसिक), सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के चलते बढ़ने वाली भीड़ और शिवभक्तों की आस्था को देखते हुए यह कदम स्कूलों के संचालन और विद्यार्थियों की सुरक्षा के हित में उठाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post