इस जिले में सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित


Varanasi: पवित्र सावन मास के पहले सोमवार, 14 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और प्रभारी बीएसए (BSA) भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी किया गया है। अवकाश का निर्णय नगर क्षेत्र और कांवर मार्ग पर पड़ने वाले परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य बोर्डों से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: श्रावण मास में हर शनिवार और सोमवार बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल

प्रशासन ने निर्देश दिया है कि इस अवकाश के स्थान पर स्कूल रविवार को पठन-पाठन करा सकते हैं, ताकि शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। साथ ही स्कूलों को यह भी निर्देशित किया गया है कि अवकाश की जानकारी छात्रों और अभिभावकों को उचित माध्यमों से दी जाए।

ये भी पढ़ें: शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से

इसके अतिरिक्त यह सूचना अक्षय पात्र फाउंडेशन सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में मिड-डे मील उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को भी देना अनिवार्य होगा, जिससे भोजन वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

शहर में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post