शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से


Unnao: बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई अब मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उन्नाव से जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त शिक्षक/कर्मचारी समय से विद्यालय में उपस्थित होकर अपने पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों को प्राथमिकता दें।

ये भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूलों में 5 से 6 साल के बच्चों के लिए 'यूकेजी' कक्षा शुरू करने की तैयारी, प्रस्ताव शासन को भेजा गया

इसके साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की भविष्य की अनुशासनात्मक समस्या से बचा जा सके।

आदेश डाउनलोड करें

इस आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, शिक्षा निदेशक (बेसिक), सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश से स्पष्ट संकेत मिलता है कि विभाग अब शिक्षक-अनुशासन को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post