भोपाल: लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को एक अंतिम अवसर देते हुए री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय उन अतिथि शिक्षकों की मांग पर लिया गया है जो विभिन्न कारणों से समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं हो सके।
यह कार्यवाही दो चरणों में पूरी की जाएगी:
- पूर्व कार्यरत अतिथि शिक्षक – वे 31 जुलाई से 1 अगस्त 2025 की शाम 4 बजे तक एजुकेशन पोर्टल 3.0 के अतिथि शिक्षक पोर्टल पर री-ज्वॉइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं।
- शाला प्रभारी – वे इसी अवधि में (31 जुलाई से 1 अगस्त की शाम 5 बजे तक) प्राप्त रिक्वेस्ट का परीक्षण कर अप्रूव या रिजेक्ट करेंगे।
संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को यह कार्य नियत समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में पहले भी संचालनालय द्वारा दो पत्र (क्रमांक 199 दिनांक 26.06.2025 और क्रमांक 221 दिनांक 16.07.2025) जारी किए जा चुके हैं, जिनमें री-ज्वॉइनिंग प्रक्रिया स्पष्ट की गई थी।
नोट: यह अंतिम अवसर है। तय समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
(आदेश अपर संचालक, लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा जारी)