बरौनी, बेगूसराय – बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे ACS को देखकर स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी हतप्रभ रह गए और माहौल कुछ देर के लिए असहज हो गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सिद्धार्थ ने विद्यालयों की कक्षा, शौचालय, पेयजल, भवन और साफ-सफाई की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान कई कक्षाएं बिना बल्ब के पाई गईं, जहाँ अंधेरे में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। कुछ कमरों में पंखे नदारद थे, और जो लगे भी थे, वे खराब हालत में थे। गर्मी और उमस में बच्चों को पढ़ते देख ACS नाराज़ हो गए।
हेडमास्टर पर फूटा गुस्सा
डॉ. सिद्धार्थ ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "टेंट और जेनरेटर के लिए पैसा है, लेकिन क्लास में बल्ब लगाने के लिए नहीं? यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।"
उन्होंने हर कक्षा में बल्ब और पंखा लगाने का निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि अगर अगले 7 दिनों में सुधार नहीं दिखा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कबाड़ से भरे कमरे और गंदगी पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान एक कक्षा में वर्षों से जमा किताबों के बंडल और कबाड़ देखकर ACS ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था केवल प्रधानाध्यापक की नहीं, बल्कि हर शिक्षक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें: Video: प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्यापक और परिजनों के बीच विवाद, वीडियो वायरल
अभिभावकों ने खोली पोल
निरीक्षण के दौरान एस. सिद्धार्थ ने छात्रों और अभिभावकों से सीधा संवाद किया। इस बातचीत में अभिभावकों ने कई शिकायतें रखीं—जैसे छात्रवृत्ति की राशि समय पर नहीं मिलना, मिड-डे मील का नियमित न होना, शिक्षकों की कमी, साफ-सफाई की बदहाल स्थिति, और स्कूल तक पहुंचने वाले रास्ते का जर्जर होना।
इन शिकायतों पर ACS ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं की जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राज्य में 1 अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त
7 दिन की डेडलाइन, फिर होगी कार्रवाई
अंत में ACS ने हेडमास्टर को 7 दिनों के भीतर विद्यालय की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया और स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद स्कूल के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।