कांवड़ियों से झगड़े के बाद CRPF जवान की हत्या, 4 दिन पहले बना था पिता


हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे हाल ही में हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े को कारण माना जा रहा है।

हरिद्वार में झगड़े के बाद हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले जवान की गांव के ही तीन युवकों—निशांत, आनंद और अजय—से कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कहासुनी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी झगड़े को लेकर इन युवकों ने जवान की हत्या की साजिश रची। जवान के पिता ने भी FIR में इस झगड़े को हत्या की वजह बताया है।

छुट्टी पर घर आया था जवान

कृष्ण कुमार सीआरपीएफ में पिछले 11 वर्षों से तैनात था और इस समय उसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में थी। वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। बीते दिनों उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, जो इस समय खानपुर कलां के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जवान हत्या के दिन भी दिनभर अस्पताल में मौजूद था।

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक को मंदिर में माफी मांगनी पड़ी, निलंबन भी हुआ – देखें वीडियो

रात को घर से बुलाकर मारी गोली

पुलिस जांच में सामने आया है कि रात करीब 1 बजे हमलावरों ने कृष्ण कुमार को घर से बाहर बुलाया और बातचीत के दौरान उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल जवान को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल

पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी

हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जवान के परिवार पर इस समय गहरा दुख छा गया है। 7 साल पहले शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। एक ओर नया जीवन परिवार में आया था, वहीं दूसरी ओर घर का सहारा छिन गया।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post