कब तक मिलेगा शिक्षामित्र-अनुदेशकों को समर कैंप का मानदेय?


उत्तर प्रदेश में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षामित्र और अनुदेशकों को समर कैंप की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शिक्षामित्रों ने 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का संचालन जिम्मेदारी से किया और बच्चों के बीच विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित कराईं। समर कैंप की शुरुआत से पहले ही यह घोषणा की गई थी कि इस कार्य के बदले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को छह हजार रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा।

मुख्यालय से इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी हुए थे कि समर कैंप में ड्यूटी निभाने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को यह राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। लेकिन जून समाप्त होने को है और अब तक अधिकतर जिलों में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को यह मानदेय नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें: स्कूल बचाने के लिए गांव-गांव जाकर बच्चे खोज रहे शिक्षक

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा भले ही यह कहा जा रहा है कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन शिक्षामित्रों में इस देरी को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि पहले ही उन्हें नियमित वेतन का लाभ नहीं मिलता, ऊपर से मेहनत करने के बाद भी समय से मानदेय न मिलना मानसिक तनाव बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र की करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम

इस बार पहली बार गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शामिल किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों ने समर कैंप की कमान संभाली, जबकि जहां अनुदेशक नहीं थे, वहां शिक्षामित्रों को जिम्मेदारी दी गई।

CBSE 2026: अब 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, पहली मुख्य और दूसरी सुधार परीक्षा

अब सवाल यह है कि जब समर कैंप का कार्य तय समय पर संपन्न हो चुका है, तो शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को उनका वादा किया गया पारिश्रमिक कब तक मिलेगा?

ये भी पढ़ें: SBI से ₹11 लाख लोन पर कितनी EMI देनी होगी? जानिए पूरा कैलकुलेशन

Post a Comment

Previous Post Next Post