दिल्ली में शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या को लेकर सुशील यादव ने की पहल, संजय विनायक जोशी से की मुलाकात


दिल्ली: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के महामंत्री सुशील यादव ने शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता आदरणीय श्री संजय विनायक जोशी से शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान सुशील यादव ने श्री जोशी से अनुरोध किया कि वे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता कर शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक पहल करें। श्री जोशी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता भी की।

ये भी पढ़ें: कब तक मिलेगा शिक्षामित्र-अनुदेशकों को समर कैंप का मानदेय?

सुशील यादव ने इसके लिए श्री संजय विनायक जोशी का हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षामित्रों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। शिक्षामित्रों के हित में इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post