नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): मटियरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से रूठकर निकली नाबालिग लड़की के साथ गोरखपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। टेंपो चालक ने उसे झांसा देकर अपने डेरे पर ले जाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर मटियरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की 18 जून को किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई थी और ट्रेन से गोरखपुर पहुंच गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन यानी 19 जून की सुबह एक अज्ञात नंबर से पीड़िता की मां के पास फोन आया। फोन पर लड़की ने रोते हुए बताया कि वह गोरखपुर में है और उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।
लड़की की बात सुनकर मां हक्की-बक्की रह गई और तत्काल मटियरिया थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। लोकेशन पडरौना के पास मिली, जिसके आधार पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: चलती बस से परिचालक ने शिक्षक को दिया धक्का, पीछे से आई डबल डेकर ने कुचला; मौके पर मौत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात शिकारपुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुजवा गांव निवासी टेंपो चालक ताहिर देवान (37) से हुई थी। उसने खुद को बेतिया का निवासी बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह उसे घर छोड़ देगा। इसी बहाने वह लड़की को अपने डेरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Call Recording कैसे होती है? बेहद आसान तरीका, करें ये सेटिंग्स
अगले दिन जब लड़की ने घर जाने की जिद की तो वह उसे बेतिया ले गया, जहां उसे पूरे दिन इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद जब वह उसे फिर गोरखपुर ले जा रहा था और चौतरवा चौक के पास पहुंचा, तभी लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए टेंपो से छलांग लगा दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: 'कमरे पर चलो, नहीं तो नौकरी से हटा दूंगा' – महिला कर्मचारियों ने नर्सिंग अफसर को पीटा, वीडियो वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। टेंपो चालक ताहिर देवान को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मटियरिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।