दिवंगत महिला शिक्षामित्र के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद


Balia: प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने पंदह ब्लाक के संदवापुर की दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिवार को करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को टीएससीटी की जिला टीम रिंटू राय के भाई बलराम राय के देवकली गांव स्थित आवास पर पहुंची और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। टीएससीटी अपने सदस्यों के निधन पर उनके परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करती है। पिछले माह प्रदेश भर के बीस परिवारों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सहायता दी गई थी।

15 मई से फिर से सहयोग अभियान शुरू होगा, जिसमें 20 दिवंगत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस बार दिवंगत रिंटू राय का परिवार भी सहयोग सूची में शामिल है। टीएससीटी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने परिवार से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सतीश सिंह, चंद्रशेखर पासवान, सतीश मेहता, सन्नी सिंह, संजय कन्नौजिया, लालजी यादव, संजीव मौर्य, राजेश राव, अंजनी मिश्र, अब्दुल अंसारी, सीताराम पांडे के साथ पंदह ब्लाक टीम के अरुणकांत, घनश्याम यादव, दुर्गेश उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय उपस्थित थे। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने इस आर्थिक सहायता के लिए टीएससीटी जिला टीम का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post