उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जिनमें से कई ने किसी तरह जान बचाई।
गहरी नींद में थे यात्री, किसान पथ पर हुआ हादसा
यह हादसा किसान पथ पर उस समय हुआ जब अधिकतर यात्री नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि बस महज 10 मिनट में जलकर राख हो गई। लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।
बचाव में बाधा बनी ड्राइवर सीट के पास की एक्स्ट्रा सीट
हादसे के दौरान यात्री जान बचाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर सीट के पास बनी एक्स्ट्रा सीट ने रास्ता रोक दिया। इस वजह से कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।
धुएं से भरा बस का केबिन, सांस लेना हुआ मुश्किल
बस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि पहले बस के अंदर धुआं भरने लगा, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग तेजी से फैल गई और पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ यात्री खिड़कियों और पिछले दरवाजे से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 5 यात्री बाहर नहीं निकल सके।
ड्राइवर शीशा तोड़कर भागा, पुलिस तलाश में जुटी
इस हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस का ड्राइवर सबसे पहले शीशा तोड़कर बाहर कूद गया और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
दमकल ने पाया आग पर काबू, शवों की पहचान बाकी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी। घटनास्थल से मिले 5 शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, फॉरेंसिक जांच जारी
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, लोगों का कहना है कि अगर बस की सीट व्यवस्था और इमरजेंसी एग्जिट सही तरीके से होती, तो शायद इन यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे से परिजनों और यात्रियों में शोक की लहर है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।