दिल्ली-एनसीआर में वायरल फ्लू का प्रकोप, कोरोन वायरस जैसे लक्षणों से बढ़ी चिंता


Corona Virus: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों एक वायरल फ्लू तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, यह संक्रमण सामान्य सर्दी-खांसी से अधिक घातक हो सकता है। पिछले साल अगस्त में भी इसके मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है।

54% घरों में फैला संक्रमण

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरल इंफेक्शन दिल्ली-एनसीआर के 54% घरों तक पहुंच चुका है। लोकल अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि इस बार यह बीमारी अधिक गंभीर होती दिख रही है। अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू अलर्ट: केंद्र सरकार ने 9 राज्यों को किया सतर्क, चिकन खाने वाले हो सकते हैं संक्रमित

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस के लक्षण कोविड से मिलते-जुलते हैं। संक्रमित मरीजों में खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं। अब तक इस वायरस से करीब 13,000 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें 63% पुरुष और 37% महिलाएं हैं। वहीं, 9% घरों में चार से अधिक लोग बीमार पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट: जानें अंतर, लक्षण और बचाव

फ्लू के शुरुआती संकेत

डॉक्टरों के अनुसार, इस फ्लू के मरीजों में ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और दस्त जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे यह संक्रमण अधिक गंभीर नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने का फायदा, कितने गिलास पानी पीना चाहिए? 


किन लोगों को ज्यादा खतरा?

  • 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को
  • छोटे बच्चों को
  • हाई बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के मरीजों को
  • अस्थमा के रोगियों को
  • कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को

बचाव के उपाय

  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें
  • मास्क का नियमित रूप से इस्तेमाल करें
  • बार-बार हाथ धोने की आदत डालें
  • डाइट में विटामिन, प्रोबायोटिक्स और एंटीऑक्सिडेंट्स शामिल करें
  • लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है। उपचार या बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।)

Post a Comment

Previous Post Next Post