बर्ड फ्लू अलर्ट: केंद्र सरकार ने 9 राज्यों को किया सतर्क, चिकन खाने वाले हो सकते हैं संक्रमित



केंद्र सरकार बर्ड फ्लू (H5N1) को लेकर गंभीर है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने पंजाब समेत 9 राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस भारत में पहुंच चुका है और इसके फैलाव को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

बर्ड फ्लू का खतरा और सरकार की सख्ती

मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, जनवरी 2025 से 9 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले सामने आए हैं, जिनमें सरकारी स्वामित्व वाले पोल्ट्री फार्म भी शामिल हैं। सरकार ने सभी पोल्ट्री फार्मों को जैव सुरक्षा उपाय बढ़ाने और सरकारी पोल्ट्री फार्मों का बायोसिक्योरिटी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय कार्य योजना (नेशनल एक्शन प्लान) का सख्ती से पालन करने, क्विक रिस्पॉन्स टीमों को सक्रिय करने और वेटरनरी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: आम के हरे पत्ते हैं इन 5 बीमारियों के दुश्मन, खाते ही दिखने लगेगा असर | Leaves Health Benefits 

संक्रमण के लक्षण और फैलने के तरीके

बर्ड फ्लू के लक्षण आमतौर पर सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं, जिनमें बुखार, खांसी, थकान, गले में खराश, मतली, उल्टी, दस्त और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। यह वायरस संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने या दूषित वातावरण में रहने से फैल सकता है।

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट: जानें अंतर, लक्षण और बचाव 

रोकथाम के लिए सावधानियां

चिकन और अंडे अच्छी तरह पकाकर ही खाएं।
  • पक्षियों को छूने या संक्रमित क्षेत्रों में जाने के बाद हाथ धोएं।
  • संक्रमित पक्षियों से दूर रहें और लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सरकार ने राज्यों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाएं ताकि इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post