Lucknow: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर से भेंट कर शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें: आउटसोर्स और संविदा कर्मियों के लिए बनें नियमावली, बजट से पहले वित्त मंत्री को भेजा गया सुझाव
संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों ने अपने मानदेय में वृद्धि, जिले के भीतर स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधाएं तथा अवकाश संबंधी सुविधाओं की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र लंबे समय से इन मुद्दों पर सरकार से समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।
मंत्री जेपीएस राठौर ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रुख रखती है। उन्होंने कहा, "हम आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और जल्द समाधान का प्रयास करेंगे।"
इस दौरान बरेली के शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने भी शिक्षामित्रों की मांगों का समर्थन किया।