Varanasi: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 14 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन संचालित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय आवागमन में असुविधा और छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने 11 से 14 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश किया घोषित
आदेश के अनुसार, नगरीय क्षेत्र के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्डों (CBSE, ICSE) से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: जिले में 11 से 13 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
इसके अतिरिक्त, नगर क्षेत्र के परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, आधार आईडी सीडिंग, बाल वाटिका, ऑपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत और एमडीएम से जुड़े कार्यों को भी जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बाथरूम में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ पकड़ा गया शिक्षक, कर रहा था गंदी हरकत. हो गई धुनाई
इस आदेश का अनुपालन संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रशासनिक अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।