जमुनहा: जनपद के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्या है मामला
विद्यालय के पास स्थित एक दुकान पर बीते गुरुवार को कक्षा पांच की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इस गंभीर प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका और शिक्षामित्र ने मामले को दबाने का प्रयास किया और पुलिस को तत्काल सूचना नहीं दी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 51 हजार नए टैबलेट की खरीद की मंजूरी
जांच के बाद कार्रवाई
मीडिया में मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। जांच में सहायक शिक्षिका और शिक्षामित्र की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद सोमवार देर शाम सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया, जबकि शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये भी पढ़ें: BDO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर शिक्षामित्र के पुत्र ने बीडीओ से की अभद्रता
इन आरोपों पर हुई कार्रवाई
शिक्षिका पर सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने, विद्यालय में आपराधिक मामले को दबाने, अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने और शिक्षा सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। निलंबन के दौरान शिक्षिका को अपने ही विद्यालय में संबद्ध रखा गया है।
वहीं, शिक्षामित्र पर भी लापरवाही, विभाग की छवि खराब करने और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। उसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, अन्यथा उसकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र भाषा मामले में सहायक अध्यापक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
प्रशासन का रुख सख्त
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।