देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में गुरुवार सुबह अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय मधुपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम से मारकर हत्या कर दी। वह झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ दुमका के प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे।
एमडीएम का सामान लाने के दौरान हमला
सुबह 9:10 बजे प्रधानाध्यापक अपनी स्कूटी से विद्यालय से कुछ दूर एमडीएम (मिड-डे मील) का सामान लाने जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया। हमले में उनका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वारदात के बाद फरार हुए हमलावर
बम का धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल उठा। अपराधी वारदात को अंजाम देकर पैदल ही भाग निकले। सूचना पर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे बाद एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोई मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस फिलहाल गांव में कैंप कर रही है।
जमीन विवाद की आशंका
परिजनों ने हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई है। हालांकि, हत्या के पीछे अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
मृतक की पत्नी जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं
मृत प्रधानाध्यापक की पत्नी उषा रानी दास पूर्व में मधुपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में महुआडाबर विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।