टेबल पर पैर रखकर बैठे मास्टर साहब का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, BSA ने लिया एक्शन



चंदौली: बरौझी गांव के कंपोजिट विद्यालय में अनुशासनहीनता के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल को निलंबित कर दिया गया है। उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह टेबल पर पैर रखकर बैठे नजर आए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। शहाबगंज खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान उन्हें शहाबगंज एबीएसए कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें: प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे BSA, बच्चों की शिकायत पर भड़के; शिक्षक पर हुई कड़ी कार्रवाई 

प्रधानाध्यापक ने दी सफाई

जयप्रकाश सिंह पटेल ने अपने बचाव में कहा कि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, जिस कारण उन्होंने टेबल पर पैर रखा था। हालांकि, शिक्षा विभाग ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: खुद को बीएसए की पत्नी बताकर शिक्षक से 25 लाख की ठगी, साथी अध्यापक पर केस दर्ज

शिक्षा विभाग सख्त

शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि विद्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले से अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अनुशासन बनाए रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post