दारौंदा (सिवान)। बिहार में बीपीएससी शिक्षकों के लिए लगातार नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड के 25 विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षकों को जल्द से जल्द अपनी संपत्ति का विवरण जमा करने का निर्देश दिया गया है।
बीईओ चंद्रभान सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिक्षकों को अपनी संपत्ति का विवरण निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा करना होगा। बीपीएम सुवेंदु कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रधानों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे अनुपस्थिति विवरणी के साथ संपत्ति ब्योरा दो प्रति में बीआरसी कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
संपत्ति ब्योरा जमा न करने पर वेतन रोका जाएगा
बीपीएम ने आगे बताया कि यदि बीपीएससी शिक्षक अपना संपत्ति विवरण समय पर जमा नहीं करते हैं, तो जनवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए छुट्टी लेने और मुख्यालय छोड़ने की नई व्यवस्था
कैसे जमा करें संपत्ति ब्योरा?
- बीपीएससी चयनित शिक्षकों को संपत्ति ब्योरा निर्धारित प्रारूप में भरना अनिवार्य है।
- यह विवरण आरटीपीएस कोषांग को सौंपा जाता है।
- संपत्ति विवरण जमा करने के बाद स्कैन की गई हस्ताक्षरित प्रति को वेबसाइट पर अपलोड करना होता है।
- दो प्रति में यह विवरण अनुपस्थिति विवरणी के साथ बीआरसी कार्यालय में जमा करना होगा।
फरवरी में होगा पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान
आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में फरवरी माह में पेंशन और अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि इसके लिए मॉडल तैयार नहीं हुआ है।
- E Shiksha Kosh App Latest Version: ई शिक्षा कोष ऐप लेटेस्ट वर्जन ऐसे डाउनलोड करें
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पेंशन का भुगतान "कंप्रीहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम" के माध्यम से किया जाएगा। बदले हुए मॉडल के तहत दिसंबर और जनवरी माह का बकाया पेंशन भी जल्द जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पर्सनल लेजर खाते में दो माह की पेंशन राशि (28 करोड़ रुपये) पहुंच चुकी है।
इसके अलावा, 218 अतिथि शिक्षकों के लिए अक्टूबर से जनवरी तक के मानदेय की राशि भी खाते में आ चुकी है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद इसका भुगतान किया जाएगा।