Prayagraj: मौनी अमावस्या के अवसर पर नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आवागमन को सुचारु बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: बसन्त पंचमी व मौनी अमावस्या के अवकाश के लिए शिक्षक संघ ने महानिदेशक से वार्ता कर दी ये जानकारी
शिक्षकों ने किया UPS का ऐसा विरोध, देखें वीडियो
सह जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री एल० बी० मौर्य द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, दिनांक 28 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस अवधि के दौरान विद्यालयों में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी।
प्रशासन का यह निर्णय श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से लिया गया है। ज्ञात हो कि मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, जिससे नगर में भारी भीड़ उमड़ती है।
इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विद्यालयों को सूचना प्रेषित कर दी गई है।
Tags:
Uttar Pradesh