Lucknow: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ द्वारा बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या के अवसर पर अवकाश की मांग पर शिक्षा विभाग में सकारात्मक पहल देखी गई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक से फोन पर वार्ता हुई है। निदेशक महोदय ने जानकारी दी कि बसंत पंचमी का अवकाश घोषित किया जाएगा, जबकि मौनी अमावस्या के अवकाश के लिए शासन स्तर पर निर्णय लेने की संभावना है। विभागीय स्तर पर भी इसे लेकर प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें: CM योगी से मिले जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी; OPS, स्थानांतरण सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
शिक्षक संघ ने पहले ही इन अवकाशों के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था और लगातार इस पर संपर्क बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग: चपरासी, शिक्षक से लेकर IAS तक, जानें आपके लेवल पर कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
यह निर्णय शिक्षकों और छात्रों के हित में एक बड़ी पहल मानी जा रही है। शिक्षक संघ ने विभाग की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष जताया है और उम्मीद है कि मौनी अमावस्या के अवकाश पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।
- रिपोर्ट