SantKabir Nagar: उच्च प्राथमिक विद्यालय बूढ़ी बेलहर के हेडमास्टर रामसुरेश चौधरी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमित कुमार सिंह के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। तीन दिन पहले निलंबन का सामना कर चुके हेडमास्टर ने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हेडमास्टर पर लगे थे गंभीर आरोप
22 जनवरी को बीएसए अमित कुमार सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद हेडमास्टर पर अभिलेख न देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। बीएसए की रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि हेडमास्टर ने अभिलेख छीन लिए।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग: चपरासी, शिक्षक से लेकर IAS तक, जानें आपके लेवल पर कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
हेडमास्टर ने बीएसए पर लगाया धनउगाही और धमकी का आरोप
निलंबन के बाद हेडमास्टर रामसुरेश चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि बीएसए स्कूलों में बाला पेंटिंग (बाल-शिक्षा संबंधित चित्रकारी) का कार्य एक विशेष फर्म से कराने का दबाव बनाते हैं। जब उन्होंने इस कार्य को करवाने में असमर्थता जताई, तो बीएसए ने उन्हें धमकी दी और निलंबित करने की चेतावनी दी।
हेडमास्टर ने यह भी आरोप लगाया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अभिलेख प्रस्तुत किए थे, लेकिन बीएसए ने गलत आरोप लगाकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीएसए पहले भी कई शिक्षकों को परेशान कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जारी किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम का गजट, कर्मचारी संगठनों ने बताया बड़ा झटका
सीएम से निष्पक्ष जांच की मांग
हेडमास्टर ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बाला पेंटिंग के नाम पर की जा रही अनियमितताओं और फर्म के जरिए कराए गए कार्यों की जांच किसी अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी से कराई जाए। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर भ्रष्टाचार के आरोपों का खुलासा करने की मांग की है।
मामला और बढ़ सकता है तूल
हेडमास्टर और बीएसए के बीच चल रहा यह विवाद अब प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। हेडमास्टर की शिकायत और लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।