मंसाछापर: विशुनपुरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पचफेड़ा में 26 जनवरी के अवसर पर झंडारोहण के दौरान सरसों का फूल रखने पर विवाद खड़ा हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जयंत भारती ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के दौरान सरसों का फूल रखा था, जिससे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास चौहान ने कड़ा विरोध जताया। इसको लेकर विद्यालय परिसर में प्रधान प्रतिनिधि और प्रधानाध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। गांव के अन्य लोगों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई और विद्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग: चपरासी, शिक्षक से लेकर IAS तक, जानें आपके लेवल पर कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने बीईओ से टेलीफोन पर शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ जयंत भारती ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है।