गाजीपुर: वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जनपद के नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कला में कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का डाला अचानक टूट गया, जिससे लोग सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। घायलों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी की लोगों से बड़ी अपील, जानिए क्या बोले CM Yogi Adityanath
प्रशासन मुस्तैद, जारी है राहत कार्य
घटना के बाद जिला अधिकारी आर्यका अखौरी भी मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
अपडेट जारी…
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। पल-पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें NS NOW के साथ।