Lucknow: प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी और यू डायस डेटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के जनवरी माह के वेतन पर संकट मंडरा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इस कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि जनवरी के अंत तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
बीएसए के निर्देश के मुताबिक, खासतौर पर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में इस कार्य की प्रगति बेहद धीमी है, जिससे शिक्षा विभाग असंतुष्ट है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में यह सुनिश्चित करें कि यू डायस डेटा एंट्री का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
शिक्षकों में नाराजगी, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
बीएसए के इस आदेश के बाद शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षक संगठनों ने इस फैसले का विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि किसी शिक्षक का वेतन रोका गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर बड़ा बदलाव, 1 फरवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
एक शिक्षक संघ के नेता ने कहा, "यू डायस फीडिंग का कार्य बेहद जटिल और तकनीकी समस्याओं से भरा हुआ है। शिक्षकों पर इस तरह का दबाव बनाना गलत है। यदि प्रशासन ने वेतन रोका, तो हम मजबूरन आंदोलन करेंगे।"
शिक्षकों की मांग है कि प्रशासन उन्हें पर्याप्त सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराए, जिससे यू डायस फीडिंग का कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। अब देखना होगा कि बीएसए अपने आदेश पर अडिग रहते हैं या शिक्षकों के विरोध को देखते हुए कोई नया निर्णय लिया जाता है।