Hardoi: परिषदीय विद्यालयों के 23 शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनुपस्थिति के चलते उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने इन शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। यदि वे इस दौरान अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: प्रधानाध्यापक ने किया स्कूल परिसर में शराब और मीट-मछली का सेवन, गांववालों ने IGRS पोर्टल पर की शिकायत
यह कदम तब उठाया गया जब खंड शिक्षा अधिकारियों ने इन शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति की जानकारी दी थी। पहले भी इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
नोटिस में शामिल शिक्षकों में विकासखंड भरावन के कई प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, शाहाबाद और संडीला क्षेत्र के शिक्षक शामिल हैं। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों के भीतर कोई जवाब नहीं आता, तो सभी शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।