परीक्षा देते हुए छात्र (AI तश्वीर) |
बीकानेर: शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाओं द्वारा डीएलएड मुख्य परीक्षा (D.El.Ed Main Exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अधिकांश परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी, जबकि एक परीक्षा की अवधि अलग होगी।
टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षाएं 8 जनवरी से प्रारंभ होंगी और 17 जनवरी तक चलेंगी। 12 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी। द्वितीय वर्ष के 'स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण' विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि बाकी सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होंगी।
सैद्धांतिक परीक्षाएं परीक्षार्थी के अध्ययनरत जिले की डाइट (DIET) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षा के बाद परीक्षार्थी के संस्थान में संपन्न होंगी।
इसके अलावा, डीएलएड प्रथम वर्ष, प्रोन्नत (Promoted) और प्रोन्नत द्वितीय अवसर की परीक्षाएं भी 8 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 18 जनवरी तक चलेंगी और सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षाओं के समापन के बाद संबंधित संस्थानों में आयोजित की जाएंगी।