शिक्षकों को लेकर बोलें संदीप सिंह: कभी भी अपने कार्य से संतुष्ट ना हों शिक्षक, नए प्रयोग और लक्ष्य के साथ बढ़ें आगे


लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ काम करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित लोकार्पण, विमोचन और सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कभी भी अपने कार्य से संतुष्ट न हों। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और ऐसे में शिक्षकों को विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। 


संदीप सिंह ने शिक्षकों से हर साल नए लक्ष्य निर्धारित करने और तकनीकी उपकरणों का बेहतर प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को खुद को हमेशा अपडेट रखना चाहिए, ताकि वे बच्चों के हर सवाल का सटीक उत्तर दे सकें। यदि किसी प्रश्न का उत्तर तुरंत न आए तो बच्चों को भ्रमित करने के बजाय सही जानकारी प्राप्त कर उन्हें जवाब देना चाहिए।


उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों में परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदल चुकी है। अब हमारे विद्यालय कांवेंट और प्राइवेट स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर मंत्री ने मानव संपदा पोर्टल पर पांच नए मॉड्यूल की शुरुआत की। इनमें जीपीएफ आवेदन, विभिन्न प्रकार की एनओसी, चयन व प्रोन्नत वेतनमान के आवेदन, अनुशासनिक कार्यवाही व नोटिस जारी करने, और सेवा पुस्तिका में संशोधन की सुविधाएं शामिल हैं।


कार्यक्रम में संदीप सिंह ने शिक्षकों से न केवल शिक्षा के पारंपरिक तरीके अपनाने बल्कि नए प्रयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post