सरकारी विद्यालय में छह शिक्षक, डॉ. एस. सिद्धार्थ के वीडियो कॉल में सभी मिले अनुपस्थित


Patna: शनिवार को बिहार के मधुबनी जिले के टेंगरा मुशहरी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में चौंकाने वाला मामला सामने आया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छह में से एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे। केवल टोला सेवक (स्थानीय सहयोगी) उपस्थित पाया गया।

विद्यालय में कुल 137 छात्रों का नामांकन है, लेकिन निरीक्षण के समय मात्र 35 छात्र उपस्थित पाए गए। इस स्थिति पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मधुबनी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

15 दिसंबर तक मांगा जवाब

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) एवं अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने डीईओ से 15 दिसंबर तक इस मामले में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इतने शिक्षकों की नियुक्ति होने के बावजूद उनका विद्यालय में अनुपस्थित रहना बेहद गंभीर मामला है।

इस मामले से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासनहीनता पर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post