प्राथमिक विद्यालय में 10 बार चोरी, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

Symbolic picture of primary school 

Lucknow: राजधानी के जोन-1 में स्थित प्राथमिक विद्यालय बेहसा-2 में पिछले सत्र से लेकर अब तक 10 बार चोरी हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक एक भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने बताया कि हर चोरी की घटना के बाद सरोजनी नगर थाना और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी को लिखित तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अर्चना सिंह का आरोप है कि कुछ लोगों की नजर विद्यालय की जमीन पर है और इस कारण स्कूल में डर का माहौल बनाकर उसे बंद कराने की साजिश हो रही है। 

रिकॉर्ड जलाए गए, बच्चों का सामान चोरी

13 नवंबर को चोरों ने विद्यालय की अलमारी में आग लगा दी, जिससे महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए। इसके अलावा, बच्चों के मिड-डे मील (एमडीएम), बर्तन और खेल सामग्री तक चुरा ली गई।

थाना प्रभारी का बयान

सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने कहा, "मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। अब संबंधित चौकी इंचार्ज से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। अगर प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।"

चोरी की घटनाओं से बच्चों में भय

प्रधानाध्यापिका का कहना है कि बार-बार चोरी की घटनाओं से बच्चों में भय का माहौल बन रहा है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

क्या होगा अगला कदम?

विद्यालय प्रशासन ने अब उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। देखना होगा कि पुलिस इन घटनाओं पर क्या कदम उठाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post