BJP ने जीती लोकसभा चुनाव 2024 की पहली सीट, सूरत लोकसभा सीट से जीते Mukesh Dalal

सूरत: मतगणना से पहले ही बीजेपी (BJP) का लोकसभा चुनाव में खाता खुल गया है। गुजरात (Gujarat) की सूरत सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) ने निर्विरोध जीत हासिल की है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था। जिसके बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए थे। 

इस सीट के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लेकिन बाद में कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुम्भानी का नामांकन निरस्त हो गया। इसके बाद भाजपा के विपक्ष में कुल आठ प्रत्याशी बचे हुए थे। लेकिन उन प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस लेकर भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर दिया है। इसके साथ लोकसभा चुनाव में BJP का खाता भी खुल गया है।
दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समाचार तीन दिनों तक अपने प्रस्तावक नहीं खड़े कर पाए थे। BJP ने भी निलेश कुम्भानी के तीनों प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने निलेश कुम्भानी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी थी।