"मेरा कसूर है की मैं ब्राह्मण हूं" केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के इस बयान पर सवर्ण आर्मी महासचिव ने घेरा

सूरज चौबे

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ( Ashvni Chaube ) ने BJP से टिकट कटने पर कहा है की "मेरा कसूर है की मैं ब्राह्मण हूं " इस बयान पर सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने उनको घेरा।
सर्वण आर्मी के महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने अश्विनी चौबे का टिकट कटने पर कहा ''अश्वनी चौबे (केंद्रीय मंत्री) का टिकट कट गया तो उन्हें याद आया की वह ब्राह्मण है, जब संसद मे एससी एस टी एक्ट पास हो रहा था, तब वे ब्राह्मण नहीं थे? बिहार मे ब्राह्मण बेटी ने दलित के साथ शादी से इनकार किया तो लड़की के साथ उसके पिता भाई की ह*त्या कर दी गयी, तब ब्राह्मण नहीं थे? सूरज चौबे ने कहा आज इनका कटा है कल उनका कटेगा। समाज के साथ रहेंगे तो किसी का नहीं कटेगा।
 इन्ही लोगो की वजह से समाज अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है'' यह बातें सवर्ण आर्मी महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कही, साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो नहीं बोलेगा उन सबके साथ राजनीतिक दल इसी तरह से करेंगे। समाज सर्वोपरि है।