शिक्षामित्र के पुत्र ने यूपी बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक पाकर बढ़ाया जिले और परिवार का सम्मान

प्राथमिक विद्यालय नंदूपुर के शिक्षामित्र महेश भारती के पुत्र आदित्य धनराज ने यूपी बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक पाकर बढ़ाया सम्मान. 
हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय नंदूपुर में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत महेश आजाद के पुत्र आदित्य धनराज ने हाल में घोषित यूपी बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक पाकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है, आदित्य धनराज भारतीय इंटर कॉलेज बीकापुर के छात्र थे इनके पिता महेश आजाद हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत नंदूपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के कारणआदित्य धनराज घर पर ही पढ़ाई करते थे, घर पर ही पढ़ाई करके आदित्य ने 94 प्रतिशत अंक पाकर परिवार का नाम रोशन किया है।
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कम संसाधनों में आदित्य धनराज ने 94 प्रतिशत अंक पा कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया, उनकी सफलता पर उनके विद्यालय के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी है लोगों ने आशा और विश्वास जताया है की आने वाले समय में आदित्य धनराज क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करते रहेंगे।