उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे शिक्षामित्रों के इंतजार पर अब विराम लग सकता है। जानकारी के अनुसार, शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की सिफारिश की गई है। अब शासन स्तर पर इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और इस पर आगे की कार्रवाई तय होगी। माना जा रहा है कि योगी सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात दे सकती है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को लेकर सीएम योगी से मुलाकात! पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने दी जानकारी!
कई महीनों से इस विषय पर चर्चाएं जारी थीं और शिक्षामित्र लगातार अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। कई बार उन्होंने प्रदर्शन भी किए, लेकिन अब उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और अन्य अधिकारियों ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा की है।
UP Shikshamitra Latest News: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर बड़ा अपडेट, आज टीवी चैनलों पर चली ये खबर
अब शिक्षामित्रों की नजरें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिकी हुई हैं। वे आशा जता रहे हैं कि इस बार सरकार अपने वादे को पूरा करेगी और मानदेय वृद्धि का शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा।
फिलहाल, इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के बाद शिक्षामित्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं कि यह बड़ी सौगात कब धरातल पर उतरती है।
